आत्मा क्या है ?
आत्मा उन प्रमुख भागीदारी की संस्था है जो जिला स्तर पर कृषि के विकास को स्थायित्व प्रदान करने संबंधी कृषि की गतिविधियों के एकीकरण के साथ ही सार्वजनिक कृषि प्रौधोगिकी व्यवस्था प्रबंधन के विकेन्द्रीकरण की दिशा में किया जाने वाला एक सार्थक प्रयास है । यह एक स्वायत पंजीकृत संस्था है, जो जिला स्तर पर प्रौधोगिकी प्रसार के लिए उत्तरदायी है । यह संस्था सीधे निधि प्राप्त करने ( राज्यभारत सरकार,सदस्यता,लाभार्थी से सहयोग आदि),अनुबंध करार एवं लेखा अनुरक्षण करने में पूर्ण समर्थ होने के साथ ही स्वावलम्बन हेतु शुल्क तथा परिचालन व्यय करने में भी समर्थ है ।
आत्मा की आवश्यकता क्यों?
आत्मा जिले में सभी प्रौधोगिकी प्रसार गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है । इसका कृषि विकास से जुड़े सभी विभागों,संस्थाओं,गैर सरकारी संगठनों एवं अभिकरणों के साथ संबंध है । आत्मा जिले में कार्यरत संस्थाओं जैसे – कृषि विज्ञान केन्द्र,क्षेत्रीय अनसंधान केन्द्र तथा सभी प्रमुख लार्इन विभागों जैसे- कृषि,उधान,पशुपालन,मत्स्यपालन,आदि आत्मा के संगठनात्मक सदस्य हैं । आत्मा के संगठनात्मक सदस्य हैं । इसमें से प्रत्येक विभाग अपनी विभागीय पहचान बनाये रखेंगे,लेकिन उनके प्रसार एवं अनुसंधान संबंधी गतिविधियों का निर्धारण आत्मा के शासी परिषद द्वारा किया जाएगा तथा उनका क्रियान्वयन आत्मा प्रबंध समिति के द्वारा होगा ।
आत्मा के लक्ष्य एवं उद्वेश्य :
1. क्षेत्र विशेष एवं संसाधन एवं लोगों की माँग पर आधारित तकनीकी सेवा का विकास करना ।
2. कृषि कार्य से संबद्ध सभी Ñषक अनुसंधान एवं प्रसार कार्यकत्ताओं को सहभागी उद्वेश्यों हेतु जोड़ना एवं सुदृढ़ करना ।
3. कृषि प्रबंध व्यवस्था में सबलीकरण हेतु किसान समूहों का निर्माण करना ।
4. क्षेत्र विशेष की आवश्यकता आधारित Ñषि व्यवस्था की पहचान एवं सुदृढ़ीकरण करना ।
5. योजनाओं का क्रियान्वयन संबद्ध विभागों,प्रशिक्षण संस्थानों,स्वंयसेवी संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थानों, कृषक समूहों आदि द्वारा करना ।
6. सभी सम्बद्ध विभागों एवं भागीदारों के सामंजन द्वारा अनुसंधान-प्रसार कड़ी को सक्षम बनाना ।
7. कृषि के सर्वागीण विकास हेतु निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाना ।
8. कृषि के सर्वागीण विकास हेतु निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाना ।
9. कृषि प्रसार क्षेत्र में सूचना तकनीक एवं मीडिया की भूमिका को बढ़ावा देना ।
आत्मा को शासी परिषद एवं प्रबंध समिति द्वारा सहयोग किया जाएगा । आत्मा के अंतर्गत प्रखंड स्तर पर कृषक सूचना एवं सलाहकार केन्द्र का संचालन तकनीकी सलाहकारों की प्रखंड तकनीकी दल एवं किसान समूहों के किसान सलाहकार समिति द्वारा होता है । गाँव एवं प्रखंड स्तर पर व्यवसाय आधारित किसान हित समूहों को प्रोत्साहन देना,जिससे तकनीकी सृजन एवं प्रसारण में किसान की भूमिका एवं जवाबदेही हो ।
Latest Updates |